May 21, 2024

Report Wire

News at Another Perspective

Free coaching might be given to youth for AC freeze and two-wheeler restore

1 min read

बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, महासमुंद में जो कि बैंक आॅफ बड़ौदा के द्वारा प्रायोजित है। बड़ौदा आरसेटी के निदेशक ने बताया कि इस संस्थान के माध्यम से जिले के युवाओं को आगामी 01 मार्च 2021 से एसी फ्रीज रिपेयरिंग और 25 मार्च 2021 से ग्रामीण व शहरी युवकांे के लिए 30 दिवसीय दोपहिया वाहन मरम्मत का निःशुल्क आवासीय व भोजन सहित प्रशिक्षण की शुरूआत की जाएगी। उन्होंने इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों जो निःशुल्क प्रशिक्षण लेना चाहते है, वे जल्द से जल्द निश्चित तिथि से पूर्व काॅल करके या संस्थान में पहुॅंचकर पंजीयन करवा कर प्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षणार्थियांे की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्हें बी.पी. एल.राशन कार्ड, आधार कार्ड की फोटोकापी, पासपोर्ट साइज की 3 फोटों सहित दस्तावेज अपने साथ ले कर आना होगा। प्रशिक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए श्री कमलेश पटेल के मोबाईल नंबर 79997-00673 एवं श्री प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल नम्बर 93402-81974 पर संपर्क सकते हैं।

Copyright © 2024 Report Wire. All Rights Reserved